सैमसंग गैलेक्सी जे7 प्राइम

सैमसंग गैलेक्सी जे7 प्राइम
              मिक्सिंग चैनल्स 

Samsung J7 Prime
सैमसंग के लिए गैलेक्सी जे सीरीज़ एक अहम बदलाव रही है। अगस्त में जारी हुए आईडीसी डेटा के मुताबिक भारतीय बाज़ार में गैलेक्सी जे सीरीज़ काफी सफल रही और 2016 की दूसरी तिमाही में सैमसंग के स्मार्टफोन काफी ज्यादा संख्या में बिके!

नया सैमसंग गैलेक्सी जे7 प्राइम मेटल बॉडी का बना है। 4जी सपोर्ट के साथ आने वाले इस फोन में एक बड़ी बैटरी और फिंगरप्रिंट स्कैनर है। कंपनी ने खासकर इस फोन में भारत के हिसाब से स्मार्ट फ़ीचर जैसे एस पावर प्लानिंग एस बाइक मोड और एस सिक्योर भी दिए हैं। इन फ़ीचर को कंपनी के आर एंड डी सेंटर में डेवलेप किया गया है।

सैमसंग यूज़र कई सालों से गैलेक्सी सीरीज़ के स्मार्टफोन में नए डिज़ाइन की कमी को लेकर शिकायत करते रहे हैं।  कंपनी ने अपने प्रीमियम सेगमेंट के स्मार्टफोन में डिज़ाइन में थोड़ा बदलाव किया है लेकिन बजट व मिड-रेंज स्मार्टफोन काफी हद तक पुराने सैमसंग स्टाइल के साथ ही आते हैं। 

इस फोन में डिस्प्ले के नीचे एक फिज़िकल होम बटन है जिसके इधर-उधर कैपेसिटव रीसेंट और बैक बटन दिए गए हैं। मेटल रियर पैनल के अलावा नया जे7 प्राइम की बनावट मजबूत लगती है और 8 मिलीमीटर मोटाई वाला गैलेक्सी जे7 प्राइम थोड़ा  मोटा है। हालांकि 5.5 इंच स्क्रीन होने के बावजूद फोन का वज़न 167 ग्राम है। फोन में नीचे की तरफ 3.5 एमएम ऑडियो जैक और एक माइक्रो-यूएसबी पोर्ट दिया गया है। फोन में डिस्प्ले के ऊपर सैमसंग लोगो है।

फोन में आगे की तरफ 2.5डी कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास दिया है जिससे फोन प्रीमियम अहसास देता है। 5.5 इंच स्क्रीन साइज़ के साथ जे7 प्राइम को  मेटल रियर पैनल होने से भी हैंडसेट थोड़ा फिसलता है पावर बटन है और इसके बराबर में ही सिम और माइक्रोएसडी कार्ड स्लॉट दिए गए हैं। सैमसंग ने जे7 प्राइम में सिम और माइक्रोएसडी कार्ड के लिए अलग स्लॉट दिए हैं।

सैमसंग गैलेक्सी जे7 प्राइम में 5.5 इंच फुल एचडी (1080x1920 पिक्सल) डिस्प्ले है जो काफी चमकदार है। सूरज की रोशनी में भी फोन को आसानी से पढ़ा जा सकता है।  जे7 प्राइन वीडियो देखने और गेम खेलने के लिए शानदार डिवाइस है।

नए गैलेक्सी जे7 प्राइम में एक ऑक्टा-कोर सैमसंग एक्सीनॉस 7870 प्रोसेसर है जो 1.6 गीगाहर्ट्ज़ पर चलत है। फोन में 3 जीबी रैम है। इस फोन में 16 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज है जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 256 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। डुअल सिम वाला यह फोन दो नैनो सिम और 4जी सपोर्ट के साथ आता है।  इस फोन में  के साथ 13 मेगापिक्सल का ऑटोफोकस रियर कैमरा है। फोन में 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है। गैलेक्सी जे7 प्राइम में 3300 एमएएच की नॉन-रिमूवेबल बैटरी है। जे7 प्राइम में जीपीआरएस/एज, 3जी, वाई-फाई 802.11 बी/जी/एन/एसी, जीपीएस/ए-जीपीएस, ब्लूटूथ और ग्लोनास जैसे फ़ीचर दिए गए हैं।

यह फोन एंड्रॉयड 6.0 मार्शमैलो पर चलता है जिसके ऊपर सैमसंग की टचविज़ यूआई दी गई है। और अब यह पहले से कही ज्यादा हल्की है। फोन की होम स्क्रीन पर एक गूगल फोल्डर है जिसमें गूगल ऐप जैसे जीमेल, क्रोम गूगल सर्च यूट्यूब ड्राइव प्ले म्यूज़िक प्ले मूवीज़ एंड टीवी, हैं  गूगल और माइक्रोसॉफ्ट के अलावा जे7 प्राइम में कई सारे सैमसंग ऐप सहित फोन के डिफॉल्ट मेल ऐप और वेब ब्राउज़र!

Thanks for Reading...........



सैमसंग गैलेक्सी जे7 प्राइम सैमसंग गैलेक्सी जे7 प्राइम Reviewed by Unknown on October 19, 2017 Rating: 5

No comments:

Dil Diya Gallan Lyrics Hindi

Dil Diya Gallan: Kachi doriyon, doriyon, doriyon se Mainu tu baandh le Pakki yaariyon, yaariyon, yaariyon mein Honde naa faasle ...

Amazon

Powered by Blogger.