Create Your Blog Free Just In 10 Minutes

Create Your Blog Free Just In 10 Minutes
By Mixing Channels





हेलो दोस्तों कैसे है आप लोग   Free Website/Blog द्वारा Online Earning का Scope काफी सीमित होता है। लेकिन फिर भी काफी लोगों ने मुझसे Personal Emails व Phone Call द्वारा जानना चाहा कि किस प्रकार से वे अपना Free Website/Blog Create कर सकते हैं। तो आज हम  इसी टॉपिक पे बात करेंगे.

जब हम Free Website/Blog की बात करते हैं, तो केवल दो Free Services ऐसी हैं, जिन पर आप लम्‍बे समय तक व बिना किसी विशेष परेशानी के अपने Website/Blog को Maintain कर सकते हैं। दोनों का अपना अलग प्रकार का Platform व दोनों की अपनी अलग प्रकार की Limitations हैं। Blogger.com और WordPress.com

जिन्‍हें Follow न करने की स्थिति में ये दोनों ही बिना किसी पूर्व सूचना के आपके Free Website/Blog को Permanently Terminate कर सकते हैं। लेकिन फिर भी Free Website/Blog Platform के रूप में ये दोनों ही किसी भी अन्‍य Service की तुलना में ज्‍यादा विश्‍वसनीय हैं और इस Article में हम बात करेंगे Google द्वारा Provide किए जाने वाले Blogger.com का प्रयोग करते हुए Free Website/Blog बनाने के बारे में

सबसे पहले एक बात समझ लें कि Blog भी एक प्रकार की Website ही होती है, लेकिन Blog व Website में कुछ Basic अन्‍तर होता है, इसलिए WordPress  व Blogger आप अपनी जो Website बनाते हैं, वह वास्‍तव में एक Free Blog होता है और Blogger पर अपना Free Blog बनाने के लिए सबसे पहले आपको http://www.blogger.com/ Website पर जाना होता है। जैसे ही आप इस URL को अपने Web Browser के Address Bar में लिखकर Enter करते हैं, आपके सामने Webpage Open होता है


लगभग हर User ने Google के GMail पर जरूरत रजिस्‍टर किया होता है, इसलिए उसके पास GMail अकाउंट जरूर होता है। लेकिन अगर आपने GMail  Create नहीं किया है, तो  Red Color Box में  “Create an account”  पर Click करके अपना नया GMail Create कर सकते हैं

जैसे ही आप अपना Email  Password Fill करके “Sign in” Button पर Click करके  आप  अपने Blogger Account में पहुंच जाते हैं, जहां आप जितने चाहें उतने Google Hosted Free Blogs Create कर सकते हैं


Free Blog Create करने के लिए आपको  Red Color Box मेंर “New Blog” नाम के Button को Click करना होगा   एक Dialog Box Display होगा 


इस Dialog Box में आपको आपके Free Blog का “Title Address लिखना होता है।  Blogger पर करोडों Blogs पहले से ही बने हुए हैं इसलिए जरूरी नहीं है कि आपको आपका मनपसंद नाम का Address प्राप्‍त हो जा इसलिए जब तक इस Address Field के Just नीचे This blog address is available Message दिखाई न दे, तब तक आपको अलग-अलग नामों को अपने Blog Address के रूप में Try करना होगा। 

जब एक बार आप इस Address Field में कोई ऐसा नाम वैलिड  कर देते हैं, जो कि Available हो, उसके बाद उसी नाम के  से आपका Visitor आपके Free Blog को Web Browser के Address Bar में Specify देख सकता है।

उदाहरण के लिए  में Address Field में  mixingchannels नाम वैलिड किया है, इसलिए अगर आप इस Blog को Web Browser द्वारा देखना चाहें, तो Web Browser के Address Bar में आपको mixingchannels.blogspot.com Address लिखना पडेगा जो कि एक Sub-Domain है।

Title Address Valid करने के बाद अगर अगर आप चाहें तो अपने Free Blog के Template को भी इसी Dialog Box पर Set कर सकते हैं  Default Template के साथ अपने Blog को Create कर सकते हैं 

इन सब को  Fill करके जैसे ही आप Create blog Button पर Click करोगे  आपका Free Blog Create हो जायेगा 


अपने  Created पहले Post को Publish करने के लिए Publish Button को Click कर सकते हैं अगर  हम हमारे Current Article को Future Modification के बाद Publish करना चाहते हैं, तो Save Button पर Click करके अपने Current Article को Save भी कर सकते हैं। साथ ही Publish होने के बाद हमारा Article Web Browser में कैसा दिखाई देगा, इसका पता लगाने के लिए हम Preview Button पर Click कर सकते हैं 

Blogger हमें एक नया Article Create  Format करने से  Editor Provide करता है, जिसके  Options का प्रयोग करके हम हमारे Article की Formatting कर सकते हैं। जबकि अपना Article Publish करने के बाद हम  एक नए Webpage पर Redirect हो जाते हैं, जहां हम हमारे Current Free Blog की Settings कर सकते है!


  हमारे Current Blog के लिए नए Posts Create कर सकते हैं  Visitors द्वारा किए गए Comments को Manage कर सकते हैं Google+ Profile को Manage कर सकते हैं अपने Current Blog की Stats Check कर सकते हैं ये जान सकते हैं कि हमारे Current Blog पर कितने लोग आ रहे हैं कहां से आ रहे हैं किन Articles को पढ रहे हैं  अपने Blog का Layout व Template भी Modify कर सकते है.

 हम जो भी Article Create करते हैं उसे देखने के लिए View Blog Button पर Click कर सकते हैं जिसे Click करते ही हमारा  Created Article कुछ दिखाई देने लगेगा 


इस प्रकार से आप  10 मिनट में अपना Free Blogger Blog बना  सकते है 

Create Your Blog Free Just In 10 Minutes Create Your Blog Free Just In 10 Minutes Reviewed by Unknown on October 17, 2017 Rating: 5

No comments:

Dil Diya Gallan Lyrics Hindi

Dil Diya Gallan: Kachi doriyon, doriyon, doriyon se Mainu tu baandh le Pakki yaariyon, yaariyon, yaariyon mein Honde naa faasle ...

Amazon

Powered by Blogger.