How to Increase Mind Power in Hindi दिमागी शक्ति को कैसे बढ़ाये

Mixing Channels

दोस्तों आज हम आपके साथ share कर रहे है  Mind Power in Hindi  दिमागी शक्ति को कैसे बढ़ाये , Mind Power secret in Hindi, Mind power in Hindi. हमारा चेतन मन  Conscious Mind  जिन बातो में विश्वास करता है वह हमारे अवचेतन मन  Subconscious mind  में जाकर बैठ जाते हैं और इसी से हमारी सोच बनती है हमारी सोच ही हमारा जीवन बनाती है

दिमागी शक्ति को कैसे बढ़ाये 

दोस्तों  सफल होने के लिए ज़रूरी है सकारात्मक सोच ( Positive Thinking )   आपकी  सोच  विचार  जितने उचे  होंगे  आपके  संकल्प  जितने दृढ़ होंगे  , आपको उप्लभ्धि भी उतनी अधिक मिलेगी मनुष्य के दिमाग बहुत शक्तिशाली है यह अपार शक्तियों से भरा हुआ है
नेपोलियन का यह  कथन आज भी पूर्णरूपेण सत्य सीधा होता है की मानव मन जो भी सोचता है और उस पर विश्वास करता है जीवन में वह उसे प्राप्त कर सकता है |
आपकी सोच जितनी उची होगी  आपके लक्ष्य जितने महान होंगे , उतना आप जीवन में प्राप्त कर लेते हैं  संकुचित विचारधारा से उप्लभ्धियां छोटी मिलती असफल वयक्तियो के संकल्प और मांग बहुत छोटी होती है सफल वयक्ति बढे सपने देखते हैं
Apple, Microsoft, Reliance आदि जैसे संस्थान बहुत छोटे से प्रारम्भ हुए लेकिन सवप्न ऊँचे होने के कारण उप्लभ्धियां बढ़ी हासिल कर सके यदि लक्ष्य और सवपन उचे हो तो प्रयास भी अधिक बढे और उचे होंगे
एक कहानी जो हमेशा याद रखने योग्य है  

जार्ज रात्रि देर तक पढ़ते रहे  अगले दिन देर तक सोते रहने के कारण क्लास में देर से पहुंचे  ब्लैकबोर्ड पर टीचर ने दो सवाल लिखे थे   जार्ज ने उन्हें कॉपी में उतार लिया और कई घंटे की मेहनत के बाद उन्होंने उन सवाल को हल कर दिया बाद में पता चला की टीचर ने उन प्रश्नों के बारे में बताया था की Einstein भी इन सवालो को हल नहीं कर पाए थे  जार्ज ने यह बात सुनी नहीं थी  यदि सुन ली होती तो इन सवालो को हल नहीं कर पते क्यों की उनकी सोच का दायरा सिमित हो जाता असीमित सोच  के साथ उत्साह और लगन के सहारे वो इन सवालो को हल करने में सफल हो गए हम सभी के अंदर अद्भुत अपार आंतरिक शक्ति विधमान है

उन शक्तियों को जाग्रत करना है . आप के सामने कोई शेर आ जाये तो आप इतना तेज़ दौड़ेंगे की ओलम्पिक के दवक आपसे पीछे रह जाएंगे ऐसे ही बढ़ी चुनौतियां अंदर छिपी शक्तियों को जगा देती हैं


अच्छे विचारों को आपके दिमाग में ज़्यदा समय मिलेगा तो कुछ ही दिन में आपके जीवन में एक सकारात्मक बदलाब आ जाएगा  विचारों की शक्ति  ( Power of  Positive thinking ) महान है इससे हमारा जीवन तो बदलता ही है संसार का नक्शा तक बदल जाता है

आपके अव्चेतन मन में इतनी शक्ति है ( Power of Subconscious mind  ) की वह आपके जीवन की दिशा को बदल सकता है .
चलिए जानते है की कैसे काम करता है Subconscious Mind
आप को कुछ देखते सुनते है , जिस तरह के लोगो के साथ रहते हैं वह सब धीरे धीरे चाहते और न चाहते हुए आपके mind में feed हो जाते हैं . और आपकी Habit बन जाते है .अगर आप नकारात्मक विचारो वाले लोगो के साथ रहते हैं तो आप अबचेतन मन भी उसी तरह सोचना शुरू कर देता है .

जैसे  बचपन में आपसे teacher , Parents ने कह दिया तू यह काम कभी नहीं कर सकते , तुम्हे कुछ नहीं आता आदि , यह सब बातें आपके Subconscious Mind में बस गयी और आज हम कुछ उसी तरह का काम करने जाते है तो Subconscious Mind कहता है की तुम नहीं कर सकते

How to Increase Mind Power in Hindi दिमागी शक्ति को कैसे बढ़ाये How to Increase Mind Power in Hindi  दिमागी शक्ति को कैसे बढ़ाये Reviewed by Unknown on November 20, 2017 Rating: 5

No comments:

Dil Diya Gallan Lyrics Hindi

Dil Diya Gallan: Kachi doriyon, doriyon, doriyon se Mainu tu baandh le Pakki yaariyon, yaariyon, yaariyon mein Honde naa faasle ...

Amazon

Powered by Blogger.