व्हाट्सएप से ये फीचर, जल्द कहेगा अलविदा

Mixing Channels

दरअसल जल्द ही WhatsApp से उसका एक फीचर गायब होने वाला है. ये जानकारी WhatsApp का अपडेट देने वाले ट्विटर हैंडल @WABetaInfo ने दी है इस जानकारी के अनुसार, इस फीचर को हटाने की टेस्टिंग भी शुरू हो चुकी है अब आप जानना चाहेंगे कि ये कौन सा फीचर है. ये आपके लिए बहुत ही अहम है. आपको बता दें कि WhatsApp पर अभी यूजर्स अपने यूजर नेम के साथ इमोजी और स्पेशल कैरेक्टर्स का इस्तेमाल कर सकते है लेकिन अब ऐसा नहीं होगा आप थोड़ा निराश हो सकते हैं क्योंकि यूजर्स को इस जगह अब अपना नाम ही लिखना होगा !
इससे पहले व्हाट्सएप ने अपनी सुरक्षा को मजबूती देने के लिए कुछ कदम उठाए थे पिछले साल WhatsApp ने इस बात को पुख्ता किया था कि कोई आपके मैसेज नहीं पढ़ पाए इस नए सिक्यूरिटी फीचर के बाद कोई संस्था मैसेज नहीं पढ़ सकती है. इस नए सेक्यूरिटी फीचर्स के आने के बाद व्हाट्सएप सेंडर और रिसीवर यही दो लोग मैसेज को पढ़ पाएंगे कंपनी ने कहा था कि इस सर्विस के जरिए भेजे गए सभी मैसेज पूरी तरह एन्क्रिप्टेडहोंगे

ऐसा नही है कि व्हॉट्सएप किसी फीचर को हटा दे तो फिर से नहीं जोड़ता अगर यूजर ज्यादा मांग करें तो वह फीचर को वापस भी जोड़ देता है WhatsApp ने अभी कुछ दिनों पहले ही फीचर स्टेटस हटा दिया था. इसमें यूजर्स status डालते है
आप अपना अनुभव नीचे कमेंट करके बता सकते हैं । अगर कोई कमी रह गयी हो तो उसे भी बेझिझक बता सकतें हैं ताकि हमारे भविष्य के  पोस्ट बेहतर हो । आखिर में, अगर आपको ये पोस्ट लाभदायक लगा हो तो अपने दोस्तों के साथ इसे शेयर करना न भूले। धन्यवाद!
व्हाट्सएप से ये फीचर, जल्द कहेगा अलविदा व्हाट्सएप से ये फीचर, जल्द कहेगा अलविदा Reviewed by Unknown on October 09, 2017 Rating: 5

No comments:

Dil Diya Gallan Lyrics Hindi

Dil Diya Gallan: Kachi doriyon, doriyon, doriyon se Mainu tu baandh le Pakki yaariyon, yaariyon, yaariyon mein Honde naa faasle ...

Amazon

Powered by Blogger.